स्वातंत्रता दिवस कि खास बात

15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ और तब से 

हर 15 अगस्त को एक त्योहार कि तरहा मनाया जाता है।

भारत माता कि जय

हर वर्ष कि तरहा इस वर्ष 15 अगस्त 2024 को हमारा पूरा देश 

स्वातंत्रता दिवस कि 78वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है । 

इसस अवसर पर देशवासी  हर घर तिरंगा, के साथ दफ़तर, स्कूल, कॉलेज, 

और सरावजनिक जगह पर आजादी का जशन मनाया  जाता है।

इस पर्व अवसर पर भाषण और हर जगह देशभक्ति के गीत के साथ-साथ

पूरे देश मै स्वातंत्रता दिवस मनाया जाता है ।  

Comments